Read more »
महर्षि मेँहीँ-शब्दकोश
प्रभु प्रेमियों ! महर्षि मेँहीँ-शब्दकोश संतमत के प्रसिद्ध आध्यात्मिक गुरु महर्षि मेँहीँ परमहंस जी महाराज के उपदेशों और पद्यों (पदावली) में प्रयुक्त कठिन शब्दों एवं संतमत सत्संग में कोडवर्ड की तरह प्रयुक्त होने वाले शब्दों का एक संकलन है, जिसे उनके प्रिय शिष्य लालदास जी महाराज ने सरल भाषा में तैयार किया है, जिसमें हजारों शब्दों के अर्थ, भावार्थ और व्याकरणिक जानकारी के साथ-साथ संतमत की साधना विधियों का भी विस्तार से वर्णन है, ताकि सामान्य जन उनके आध्यात्मिक साहित्य को आसानी से समझ सकें और साधना कर सकें। लाल दास जी महाराज की ओर से 'महर्षि मेंही शब्दकोश' पुस्तक का लिखना संतमत-साहित्य जगत में एक अनुपम भेंट है। हमारे साहित्य भंडार में नित्य उपयोगी शब्दों के सरलार्थ की कोई पुस्तक नहीं थी । इस पुस्तक के आ जाने से उस अभाव की पूर्ति हो गई है । इसके लिए हम संतमतानुयाई पूज्य छोटेलाल बाबा या पूज्य लालदास जी महाराज का दिल से आभार प्रकट करते हैं और उनसे ऐसे ही अन्य आशीर्वादों की कामना करते हैं । संतमत को सरल भाषा में समझने की जब बात होती है तो पूज्यपाद लालदास जी महाराज का साहित्य का जिन्होंने पाठ किया है वह हृदय से कहते हैं कि पूज्य पाद लाल दास जी महाराज के साहित्य को पढ़े बिना संतमत के संपूर्ण विषयों का ज्ञान होना कठिन है, इनकी पुस्तकों की जो सरल भाषा है वह हृदय को छूती है और सहज ही बुद्धि में उतर जाती है. इन्हीं सब बातों को विशेष रूप से देखते हुए पूज्यपाद शाही स्वामी जी महाराज जब इनकी प्रथम पुस्तक "सद्गुरु की सार शिक्षा" प्रकाशित हुई थी तो उसमें इनकी सहज हृदयस्थ वाणी थी- "ये केवल डिग्री प्राप्त विद्वान् नहीं , बस्कि यथार्थ विद्वान् हैं । ये परमाराध्य श्रीसद्गुरु महाराज ( महर्षि मेंही परमहंसजी महाराज ) के प्रिय सेवकों में से हैं । इनपर परमाराध्य को बहुत बड़ी कृपा है । इन्होंने जो यह ' सद्गुरु की सार शिक्षा ' नाम्नी पुस्तक लिखी है , परमाराध्य श्रीसद्गुरु महाराज की कृपा की प्रथम किरण है । इनके द्वारा इस प्रकार की बहुत - सी पुस्तकें लिखी जाएंगी , जिनसे लोग परमाराध्य श्रीसद्गुरु महाराज की विशेष कृपा के दर्शन करेंगे । परमाराध्य श्रीसद्गुरु महाराज आज स्थूल शरीर में नहीं हैं , अन्यथा वे इस पुस्तक को अपने कर - कमलों में लेकर जो प्रसन्नता व्यक्त करते , सब लोग उसके प्रत्यक्ष दर्शन करते." ( और जाने )
price/INR120.00(Mainprice₹150-20%=120.00)
off/-20%
size/21.5cm/14.5cm/2.4cm/L.R.U.
लालदास साहित्य सीरीज की अगली पुस्तक LS62 . चिंतन मनन







0 Reviews