Read more »
१६ मध्यकालीन,आधुनिक और वर्तमान संतों के सरस,गेय और भावपूर्ण १६२ पदों का संकलन
प्रभु प्रेमियों ! 'अंगिका शतक भजनमाला' पुस्तक के संपादक इस पुस्तक के प्रस्तावना में लिखते हैं- "माता की गोद में हँसते-खेलते जो भाषा हम सीखते हैं, वह हमारी मातृभाषा कहलाती है। इस तरह हम देखते हैं कि हमारी मातृभाषा वह है, जिसे हम संसार में आने पर पहले-पहल माता द्वारा सुनकर सहज रूप से सीखते हैं। जन्म की भाषा होने के कारण मातृभाषा हमारी सहज भाषा होती है। यही कारण है कि मातृभाषा शुद्ध शुद्ध बोलने के लिए हमें भाषा का व्याकरण नहीं पढ़ना पड़ता और मस्तिष्क पर भी जोर नहीं लगाना पड़ता । जीवन के आरंभिक दिनों से ही मातृभाषा से लगाव रहने के कारण मातृभाषा के प्रति ममत्व और प्रेम का होना स्वाभाविक ही है। बिहार और झारखंड प्रान्त के भागलपुर, मुंगेर, बाँका, मधेपुरा, पूर्णियाँ, अररिया, कटिहार, सहर्षा, सुपौल, खगड़िया, साहेबगंज, देवघर, गोड्डा, संतालपरगना, पाकुड़ आदि अनेक जिलों के अधिकांश निवासियों की मातृभाषा अंगिका है। अंगिका भाषा में बने गीतों की ओर अंगिका भाषी बच्चे से लेकर वृद्ध स्त्री-पुरुष तक विशेष रूप से आकृष्ट होते हैं। जिस अंगिका गीत में नारी जीवन से संबंधित शब्द-समूह जुड़ा रहता है, उसके गायन में पुरुषों की अपेक्षा स्त्रियाँ अधिक रुचि लेती दिखाई पड़ती हैं। "अंगिका शतक भजनमाला' अंगिका भाषी धर्मप्रेमियों के लाभ के लिए प्रकाशित करायी गयी है, जिसमें कबीर साहब, धनी धर्मदासजी, गरीबदासजी, महर्षि मेंही परमहंसजी महाराज, श्री शाही स्वामीजी महाराज जैसे १६ मध्यकालीन, आधुनिक और वर्तमान संत-महात्माओं के अत्यंत सरस, गेय और भावपूर्ण १६२ पद संकलित किये गये हैं, जिनमें से अधिकांशतः अंगिका के ही पद हैं। ये पद विभिन्न विषयों, रागों और छंदों से संबंध रखते हैं; जैसे चेतावनी, स्तुति प्रार्थना, आत्मोद्गार, विरह-वेदना, निर्गुण, स्वागत गान, विदाई - गान, समदन, लगनी, सोहर, जतसार, होली, बिरहा, मंगल आदि । 'अंगिका शतक भजनमाला' से पहले ऐसी कोई पुस्तक नहीं देखी गयी थी, जिसमें संत और भक्त कवियों के केवल अंगिका-पद ही संकलित किये गये हों । इस पुस्तक को देखकर अंगिका भाषी भक्तों को अत्यन्त हर्ष होगा और वे इसे अपनाकर इससे आध्यात्मिक लाभ उठाएँगे ऐसा मेरा विश्वास है। जय गुरु ! ( और जाने )
- छोटेलाल दास ६-१-२००७ ई०"
price/INR60.00(Mainprice₹75-20%=60.00)
off/-20%
size/21.5cm/14.5cm/0.5cm/L.R.U.
पूज्यपाद लालदास साहित्य सीरीज की अगली पुस्तक LS16 . लोकप्रिय भजनमाला
![]() |
| अंगिका शतक भजनमाला |







0 Reviews